– नगदी, मारुति सहित पैंतीस किलो से ज्यादा माल बरामद उरई/जालौन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस किसी न किसी माध्यम से मादक पदार्थ के रूप में गांजा की बिक्री करने वालों को पकड़ पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने में लगी हुई है। इसी क्रम में एसओजी एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फिर से चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ लिया गया जिनके पास से नगदी, मारुति और गांजा बरामद करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थ के रूप में गांजा की तस्करी पर लगाम लगाने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उसी अभियान के तहत शहर कोतवाली के राठ रोड ओवरब्रिज के पास से कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ लिया गया है जिनके पास से चौसठ हजार दो सौ अस्सी रुपए की नगदी, मारुति सुजुकी कार, चार मोबाइल फोन के साथ पैंतीस किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजा तस्करों में विजय पाल निवासी दोहतरा थाना चिल्ला जनपद बांदा, भरत चौरसिया एवं भूपचंद्र चौरसिया निवासीगण लंधानपुरा जनपद महोबा तथा जितेंद्र चौरसिया कस्बा व थाना महाराजपुरा छतरपुर मध्य प्रदेश बताए गए हैं। पकड़े गए गांजा तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह सभी इस धंधे में काफी समय से लिप्त हैं और वह उड़ीसा से गांजा लगाकर बुंदेलखंड के अन्य जनपदों में लोगों की मांग के अनुरूप सप्लाई करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली निरीक्षक जेपीपाल, एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार, सर्विलांस प्रभारी अजय कुमार, एसआई चंदन पांडेय, विजय कुमार द्विवेदी, कांस्टेबिल अजय प्रताप, अरुण कुमार, प्रदीप सहित अन्य लोग साथ रहे।