कोंच/जालौन। कैलिया में अपने खेत पर खेती किसानी का काम कर रहे एक किसान की सर्प दंश से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची कैलिया पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैलिया निवासी अरविंद कुशवाहा (35) पुत्र सीताराम शनिवार की शाम लगभग पांच बजे अपने खेत पर तिली झड़ाने का काम कर रहा था तभी उसे अचानक सर्प ने डस लिया। सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार शुरू हो गई। मौके पर पहुंची कैलिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मृतक के दो पुत्र भी हैं।