उत्तर प्रदेशजालौनधर्म-आस्थाबड़ी खबर

श्रीराम प्राकट्य के साथ ही प्रारंभ हुआ कोंच की ऐतिहासिक रामलीला का 168वां महोत्सव

शंख झालरों की ध्वनि के बीच अवतीर्ण हुये राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न
कोंच/जालौन। नगर में पिछले 168 बर्षों से अनवरत मंचित होती आ रही ऐतिहासिक रामलीला का रविवार को प्रभु श्रीराम के प्राकट्योत्सव के साथ ही विधिवत् शुभारंभ हो गया। अपरान्ह 1 बजे नगर के विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक रीति से अनुष्ठान करा कर राम का अनुजों भरत, लक्ष्मण और रिपुदमन सहित अवतरण कराया गया। बैंड बाजों के बीच जैसे ही भगवान का प्राकट्य हुआ, गोले दाग कर नगरवासियों को यह शुभ समाचार दिया गया और दर्शनों के लिये लोगों का तांता लग गया। कोविड को देेखतेे हुए आयोजन को संक्षिप्त भी किया गया और रामलीलाओं के मंचन में भी कटौती किए जानेे का फैसला लिया गया है जिसके चलते दो तीन लीलाओं का मंचन बिना दर्शकों के कराया जाएगा, शेष लीलाओं के केवल पाठ किए जाएंगे।
गल्ला व्यापारियों की धर्मार्थ कार्यों के लिए बनी संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित कोंच की रामलीला का 168वां महोत्सव रविवार को भगवान राम के प्राकट्य के साथ शुरू हो गया। मानिक चौक स्थित श्री रामलीला भवन पर मध्यान्ह रंगमंच आचार्य पं. ज्वालाप्रसाद दीक्षित के प्रधान आचार्यत्व में नगर के कर्मकांडी पंडितों लल्लूराम मिश्रा, संजय रावत, मुन्नालाल पटैरया, संतोष त्रिपाठी, नवनीत शास्त्री, रूपेश तिवारी, गोविंदशरण मिश्रा, कमलेश दुवे, मुकेश तिवारी, सुधाकर चतुर्वेदी ने समवेत् रूप से वैदिक अनुष्ठान संपन्न कराए। यजमान की भूमिका में कोंच रामलीला के अधिष्ठाता मन्नूलाल गौड़ के वंशज नमन चतुर्वेदी ने सभी दायित्व निभाए।
इस दौरान धर्मादा अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, मंत्री मिथलेश गुप्ता, पूर्व धर्मादा मंत्री राकेश अग्रवाल, रामलीला समिति के संरक्षक केशव बबेले, अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, मंत्री संजय सोनी, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमदास रिछारिया, उपमंत्री राहुल तिवारी, अभिनय विभाग के अध्यक्ष रमेश तिवारी, मंत्री डॉ. मृदुल दांतरे आदि ने झूले में विराजमान मूर्तियों की आरती उतारी। इस दौरान सुधीर सोनी, अतुल चतुर्वेदी, विजय गुप्ता, चंद्रशेखर नगाइच, मोहनदास नगाइच, हरिश्चंद्र तिवारी, सुनीलकांत तिवारी, सुशील दूरवार मिरकू महाराज, शैलेेष सोनी, अभिषेक रिछारिया, साकेत सोनी, विश्वंभरदयाल झा, राकेश गिरवासिया, अमित नगाइच, धु्रव सोनी, शुभ सोनी, लाभ सोनी, अंबर सोनी, दर्श सोनी, अमित यादव, सीनरी विभाग के संतोषकुमार तिवारी, रामसहाय सेठ, मुन्नालाल लोहेबाले, आनंद गुप्ता लोहई, नवनीत गुप्ता, पवन अग्रवाल, मुन्नालाल चौधरी, नंदराम स्वर्णकार, राजू मिश्रा, भोले अग्रवाल, गुड्डन पाटकार, ऋषि झा, रामविहारी सोहाने, अशोक बादशाह, मूर्ति श्रृंगार विभाग के केके सोनी, अवधविहारी स्वर्णकार, सतीश पाटकार, गौरव सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button