कोंच/जालौन। भाकियू ने किसानों की समस्याओं पर अधिकारियों द्वारा कान न दिए जाने पर खासी नाराजगी जताई और उनके त्वरित समाधान के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया। मासिक पंचायत में जुटेे किसानों नेे कहा, क्षेत्र में बिजली पानी, आवारा मवेशियों आदि की तमाम समस्याएं हैं लेकिन अधिकारियों के इनके निदान के प्रति गंभीर न होनेे सेे समस्याएं और बड़ी होती जा रही हैं।
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के मुख्य आतिथ्य में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत मथुरा प्रसाद गार्डन में संपन्न हुई। नेताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन की तमाम कवायद के बाद भी क्षेत्र में अन्ना जानवर अभी भी खुले घूम रहे हैं जो किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। रवी की फसल की बुबाई का समय सिर पर है, यदि जानवर बंद नहीं किए गए तो किसानों को भारी नुकसान होगा।
बिजली की समस्या को लेकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारु नहीं है जिससे किसान पलेवा नहीं कर पा रहे हैं, जालौन एवं कैलिया फीडर पर आपूर्ति अक्सर बंद रहती है जिससे किसान सारी सारी रात खेतों में पड़े रह भी पलेवा नहीं कर पा रहे हैं। विद्युत आपूर्ति सुचारु कराई जाए, साथ ही सरकारी नलकूपों के बंद होने की बात भी सामने आई।
ग्राम सतोह स्थित नलकूप संख्या 51 का रीबोर तो हो गया लेकिन पाइप लाइन अभी तक नहीं डाली गई जिससे नलकूप चालू नहीं हो पा रहा है, ग्राम कैथी का नलकूप संख्या 27 व ग्राम फुलैला स्थित नलकूप संख्या 122 यांत्रिक दोष के कारण बंद पड़े हैं जिन्हें तुरंत ठीक कराकर चालू कराया जाए।
ग्राम कुंवरपुरा में पिछले दिनों जो पानी का नमूना लिया गया था उसकी जांच रिपोर्ट दिलवाई जाए। इस दौरान भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. केदारनाथ निरंजन, जिलाध्यक्ष द्विजेंद्र सिंह, चतुर सिंह निरंजन, शालिगराम पांडे रूपपुरा, डॉ. पीडी निरंजन, जयराम पटेल, भगवान दास सहित तमाम किसान मौजूद रहे।