– इसी सप्ताह शुरू हो सकता हैै काम, सात मीटर होनी हैै चौड़ाई
– पांच मीटर की चौड़ाई के कारण आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं कोंच/जालौन। खूनी सड़क के नाम सेे कुख्यात कोंच-उरई रोड के सिर लगा खूनी होने का कलंक शायद धुलने के दिन आनेे बालेे हैैं। शासन ने इसकी चौड़ाई दो मीटर और बढाए जाने को मंजूरी देकर धन भी अवमुक्त कर दिया हैै। मिली जानकारी के मुताबिक इसी सप्ताह इसकेे चौड़ीकरण का काम शुरू हो सकता है। अभी पांच मीटर चौड़ी होनेे के कारण इस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैैं और अभी तक दर्जनों लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं।
कोंच-उरई रोड की लंबाई 28 किमी है और चौड़ाई महज पांच मीटर जिसके चलते इस सड़क पर फर्राटा भरनेे बालेे वाहनों को इस बात का अंदाजा ही नहीं रहता कि यह सड़क सिर्फ देखने भर में डबल लगती हैै और वाहनों की क्रॉसिंग में अक्सर भिड़ंत हो जाती है। हालांकि जब इस सड़क का निर्माण ही हो रहा था तभी इसे और चौड़ा करनेे की मांगें उठती रहीं हैं लेेकिन शासन से मंजूरी नहीं होनेे की बात कह कर इसकी चौड़ाई पांच मीटर रखी गई थी। नतीजा यह निकला कि चिकनी सड़क पर वाहनों की गति बेतहाशा बढ गई और दुर्घटनाओं का सिलसिला जो एक बार शुरू हुआ तो फिर थमनेे का नाम नहीं लिया जिसके कारण इलाके मेें यह खूनी सड़क के नाम से कुख्यात हो गई। जनप्रतिनिधियों ने प्रयास करके शासन सेे इसकी चौड़ाई दो मीटर और बढवाने की स्वीकृति करा दी हैै और धन भी अवमुक्त हो गया है। एई पीडब्ल्यूडी बीएल गौतम नेे बताया है कि 28 किमी इस सड़क को दो मीटर और चौड़ा किया जाना है जिस पर 19.41 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि संभवत: इसी हफ्ते चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा और एक साल की अवधि में इसे पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद की जा सकती है कि इसके चौड़े हो जानेे के बाद दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकेगी और इसके माथे पर खूनी होने का लगा बदनुमा दाग भी मिट सकेगा।
कैलिया बाईपास के जख्मों पर भी जल्दी लगेगा मरहम –
कोंच कस्बे के पश्चिम में बहुत ही महत्वपूर्ण कैलिया बाईपास अवस्थित है जिसका उपयोग बड़े वाहनों के आवागमन के लिए किया जाता है ताकि उनको शहर के भीतर घुसने देनेे से रोका जा सके, लेकिन इस बाईपास की हालत रखरखाव के अभाव और मानक विहीन निर्माण के कारण बेहद खराब हो गई और इसमें जगह जगह बड़े बड़ेे गड्ढों की भरमार हो गई। कई जगह तो गिट्टी और डामर ही गायब हैै, इस स्थिति में बड़े वाहनों की कौन कहेे, इस पर मोटरसाइकिल जैसेे छोटे वाहन तक निकल पाना मुश्किल हो गया है। नागरिक लंबे समय सेे इसकी मरम्मत की मांग उठातेे चलेे आ रहे हैं जो शायद अब पूरी होनेे बाली है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अगर मानें तो जल्दी ही इस बाईपास की मरम्मत का काम गड्ढा मुक्ति में शुरू हो सकता है, जहां गड्ढे गहरेे हैं और सड़क ज्यादा डैमेज हैै वहां मनरेगा से सीसी बनाई जाएगी।