उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

सेठ मुमताज होंगेे इस साल के सदर जुलूस-ए-मोहम्मदी

कोंच/जालौन। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललल्लाहो अलैहे बसल्लम के यौमे बिलादत जश्न ईद मीलादुन्नवी व जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेेकर एक बैठक मियांगंज स्थित हाजी सेठ नसरुल्ला के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि इस साल जुलूस-ए-मोहम्मदी के सदर सेठ मुमताज होंगे। मौजूद लोगों नेे मुमताज का मालाएं पहना कर इस्तकबाल किया और उन्हें मुबारकबाद दी।
तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी केे तत्वाधान में हाजी रहम इलाही कुरैशी की अध्यक्षता और हाजी मोहम्मद अहमद के संचालन में संपन्न बैठक का आगाज कलाम पाक से हाफिज अताउल्ला खां गौरी नेे किया।
हाफिज मोहम्मद साबिर बरकाती ने कहा, आनेे बाले जश्न ईद मीलादुन्नवी त्योहार पर आका की आमद की खुशी का इजहार अदवी अहतराम के साथ करतेे हुए मनाना है घरों और दुकानों को खूब सजाएं। सोसाइटी के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी नेे बताया, ईद मीलादुन्नवी आगामी 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसमें जलसा ईद मीलादुन्नवी व जुलूस-ए-मोहम्मदी अपनी कदीम रिबायत के मुताबिक मनाया जाना है।
कोविड-19 के मद्देनजर शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ही त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान हाजी सेठ नसरुल्ला, एनुल आरफीन, मोहम्मद उमर, हामिद हुसैन कादरी, तारुफ हुसैन, अहमदखां, सभासद शकील मकरानी, अशफाक गौरी, काजी फहीमउद्दीन, सईद अहमद खन्ना, नन्नू कुरैशी, मुन्ना मंत्री, सैफउल्ला खां, मोहम्मद शरीफ बरकाती आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button