उरई/जालौन। कोरोना के संक्रमित रोगियों के इलाज, उनके खानपान की व्यवस्था के लिए कई सरकारी विभागों प्राइवेट संस्था, जर्नलिस्ट, समाजसेवी, चिकित्सक, मंदिर ट्रस्ट, सांसद, विधायक, पुलिस प्रशासन, प्रशासन के अलावा जनता का भी सहयोग मिला है। इन सभी महानुभावो की मेहनत को देखते हुए जय बुन्देला एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधक आलोक द्विवेदी द्वारा कोरोना वायरस महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सभी सम्मानित व्यक्तियों को सम्मान पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद जालौन में कोरोना महामारी के दौरान समाज के हित में सराहनीय कार्य बनाये रखने हेतु सुधीर राना अटरिया ब्यूरो क्राइम यूपी फाइट टाइम्स जनपद जालौन को अंगवस्त्र पहनाकर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र जय बुन्देला एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधक आलोक द्विवेदी द्वारा दिया गया साथ मे मास्क एवं योग पुस्तिका भेंट की गई।