जालौन। घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ एवं विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत किशोरी की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। घर पर वह अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ रहती है। उसके पड़ोस में ही रहने वाले सुशील कुमार की नीयत उसकी बेटी पर खराब है। जिसके चलते शनिवार की सुबह किसी काम के चलते वह मोहल्ले में गई थी। तभी उक्त सुशील जबरन उसके घर में घुस गया और बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब बेटी ने विरोध किया तो गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। बेटी के चिल्लाने पर वह व आसपास के लोग वहां पहुंचे तो सुशील जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीडि़ता ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।