कालपी/जालौन। कालपी नगर में डेढ़ दशक से अधूरा पड़ा फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य तेजी से अंतिम चरण में चल रहा है। निर्माणाधीन कार्य को देखने के लिए उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस उपाधीक्षक तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के साथ ओवरब्रिज पहुंचकर निरीक्षण किया।
शनिवार की दोपहर सेकेंड हाफ में उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेंद्र कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक आरपी सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह व सदर लेखपाल प्रमोद दुबे के साथ डेढ़ दशक से नगर के लोगों के लिए नासूर बन चुका यह हाइवे सड़क परियोजना जिसका कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। आज आलाधिकारियों के साथ फ्लाई ओवर पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा कंक्रीट व साइड बाल के काम को देखा तथा प्रोजेक्ट मैनेजर फरीद अंसारी से वार्ता की तथा अक्टूबर तक कार्य को पूरा किए जाने का लक्ष्य रखे जाने की बात कही। मालूम हो की डेढ़ दशक पूर्व इस हाइवे परियोजना की स्वीकृति इस क्षेत्र से उस समय विधायक रहे डा. अरुण मेहरोत्रा ने करवाई थी तथा प्रदेश में मुलायम सिंह यादव व केंद्र में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार थी। आज एक बड़ी समस्या से नगर की जनता को निजात मिलती दिख रही है।