एट/माधौगढ़। शनिवार को जनपद के विभिन्न थाना कोतवालियों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एट में एएसपी ने फरियादियों की शिकायतों को सुना जबकि माधौगढ़ सहित अन्य स्थानों पर भी अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके समय से निस्तारण के निर्देश दिए।
एट थाने में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। वहीं एट थानाध्यक्ष कमलेश कुमार को निर्देशित किया कि गांवों से आने वाले पीडि़तों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करें जिससे गांव में किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़े को रोका जा सके। वहीं नवदुर्गा पर्व की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर रोक रहेगी। मां दुर्गा की मूर्तियां पंडाल में नहीं रखी जाएंगी। इस दौरान लेखपाल देवेंद्र परिहरा, प्रदीप निरंजन, रामरतन, राजेंद्र वर्मा, अशोक कुमार, गंगाराम, प्रमोद पाठक, हरिमोहन निरंजन, चौकी प्रभारी शीलवंत सिंह, गणेश मिश्रा, सर्वेश सिंह, आलोक पाल आदि मौजूद रहे।
माधौगढ़ कोतवाली के परिसर में उपजिलाधिकारी सालिकराम की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पांच शिकायतें आई जिनमें तीन शिकायतों का निराकरण मौके पर हो गया। वहीं शेष दो शिकायतों की जांच हेतु टीमों को त्वरित भेजा गया। इस मौके पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार, सदर लेखपाल मंसूर खान, मनीष आर्य, निशा यादव, तपस्या गौतम, चंद्र पाल निरंजन आदि मौजूद रहे।