– तोलिया का फंदा डालकर जान से मारने के किया प्रयास उरई/जालौन। आज जमीन को अपने नाम करने को लेकर दो सौतेले भाइयों ने अपने भाई को जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करने से रोकने पर जमकर लात घूंसों से मारपीट की एवं इस दौरान गले में तौलिया का फंदा लगाकर जान से मारने का भी प्रयास किया गया। लेकिन रजिस्ट्री ऑफिस में मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर सौतेले भाइयों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले जिसके बाद प्रार्थी ने अपने आप को संभाल कर उक्त भाइयों के खिलाफ उरई कोतवाली में एक शिकायती पत्र कोतवाल को सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीनू तिवारी पुत्र श्री आनंद कुमार तिवारी निवासी रिनिया बड़ागांव के साथ करीब 12:00 बजे दिनांक 9 अक्टूबर 2020 को जानकारी हुई कि प्रार्थी की सौतेली मां के 2 पुत्र आदेश एवं अभय पुत्र श्री आनंद कुमार तिवारी के साथ रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करने गए हैं तो मैं और मेरा साथी शीलू सेंगर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे और उन्हें रजिस्ट्री करने से मना किया तो मेरे दोनों सौतेले भाइयों ने मुझे भद्दी गालियां दी और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी साथ ही मारते हुए कह रहे थे कि इसे ही जान से मार दो जैसे सारा झंझट खत्म हो जाएगा जिसके बाद उक्त लोगों द्वारा मेरे गले में तो लिया का फंदा बनाकर मुझे जमीन पटक दिया और लात जूता घुसा मारते रहे लोगों ने बताया कि अगर बीच में रजिस्ट्री ऑफिस के लोग नहीं आते तो वह लोग मुझे मार ही देते हैं लेकिन लोगों के आ जाने से अभय गाली गलौज देता जान से मारने की धमकी को कहता हुआ भाग गया जिस के संबंध में उरई कोतवाली में अपनी जान माल की रक्षा करने हेतु कानूनी कार्यवाही करने के लिए उरई कोतवाल जे पी पाल को शिकायती पत्र दिया और उक्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में मेरे साथ कोई भी दुर्घटना होने की संभावना को दर्शाते हुए शिकायती पत्र दिया।