जालौन। किसान बिल पास होने से किसानों को आजादी का सही अर्थ समझ में आएगा क्योंकि किसान जहां चाहे अपनी उपज बेच सकता है जबकि कांग्रेस किसानों को आढ़तियों का गुलाम बनाना चाहती है। यह बात सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने ग्राम कुंवरपुरा में किसानों को संबोधित करते हुए कही।
किसान बिल पास होने के बाद विपक्ष द्वारा किसान बिल को लेकर जो हंगामा खड़ा किया जा रहा है। उसके लिए सरकार के नुमाइंदे किसानों के पास जाकर उन्हें किसान बिल से होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं। इसी क्रम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा शनिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा पहुंचे जहां उन्होंने किसानों के साथ जनचौपाल का आयोजन किया और बिल को लेकर किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया।
एमएसपी को लेकर उन्होंने बताया कि एमएसपी का इस बिल से कोई लेना देना नहीं है। एमएसपी अभी भी दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाता रहेगा। अब किसान अपनी फसल बेचने के लिए आजाद है। वह देश भर में कहीं भी जहां उसे उत्पाद का अधिक मूल्य मिले वहां जाकर अपनी फसल को बेच सकता है। इसके अलावा किसान पार्टनरशिप करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। पार्टनरशिप फसल की होगी जमीन की नहीं। यही नहीं अब कंपनियां सीधे खेतों में जाकर फसल को खरीद सकती है और किसान मनचाहा दाम उनसे ले सकते हैं। रुपए भी सीधे किसान के खाते में ही ट्रांसफर हो जाएंगे।
सदर विधायक ने पलेवा के समय बिजली की समस्या को लेकर भी किसानों की समस्या का समाधान किया। भाजपा नेता संजू खत्री ने किसान बिल को लेकर किसानों को बधाई दी और अपील भी की है कि किसान इस बिल को समझें और इसका समर्थन भी करें। कांग्रेस के शासन में जब साठ सत्तर के दशक में कृषि एक्ट बना तो उसमें मंडियों में आढ़तियों को ही माल बेचने की बाध्यता थी।
किसान पूरे देश में कहीं और माल नहीं बेच सकता था। अन्य राज्यों में माल बेचने पर बार्डर पर किसानों के ट्रैक्टर रोक लिए जाते थे और उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था लेकिन इस बिल के आने के बाद किसान स्वतंत्रता का अहसास कर सकते हैं। इस मौके पर भाजपा नेता संजू खत्री, जालौन ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष मनोज बादल, महामंत्री ऋषि श्रीवास्तव, ओमजी परिहार, उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, अरुणकांत द्विवेदी, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न निरंजन, मोनू मिश्रा, उमेश तिवारी, जगलर, राहुल परिहार, रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।