– पाइप लाइन न होने से पेयजल को परेशान रहते मोहल्लेवासी जालौन। मोहल्ले में पाइप लाइन न होने से मोहल्ले के लोग पेजयल के लिए परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों ने सदर विधायक को ज्ञापन देकर मोहल्ले में पाइप लाइन डलवाने की मांग की है।
नगर में जल संस्थान द्वारा घरों में पानी की सप्लाई की जाती है। नगर में पच्चीस वार्डों में अधिकांश मोहल्लों में पानी की पाइप लाइन बिछी हुई है। इसके बावजूद कई मोहल्ले एेसे हैं जहां अभी तक पानी की पाइप लाइन नहीं पहुंची है। एेसे में इन मोहल्लों में रहने वाले लोगों के लिए सरकारी अथवा निजी हैंडपंप ही सहारा हैं लेकिन जल के अत्यधिक दोहन से भगर्भीय जल का स्तर निरंतर नीचे जा रहा है जिससे जब ये हैंडपंप लगाए जाते हैं उसके कुछ समय बाद तक तो यह सही कार्य करते हैं लेकिन जल स्तर नीचे जाने पर हैंडपंप पानी देना बंद कर देते हैं। रीबोर के लिए कभी महीनों तो कभी वर्षों लग जाते हैं। ऐसे में इन मोहल्लों में रहने वाले लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है। उन्होंने दूर जाकर दूसरे मोहल्लों में पानी भरना पड़ता है जिससे काफी दिक्कतें होती हैं। घर के सदस्यों का काफी समय हैंडपंपों से पानी भरने में ही बीत जाता है और वह अपने आवश्यक कार्य पूरे नहीं कर पाते हैं। यही समस्या रापटगंज मोहल्ले की भी है जहां अभी तक पानी की पाइप लाइन नहीं डाली गई है। परेशान मोहल्ले की महिलाएं मनीषा देवी, मुन्नी देवी, राखी, शकुंतला, सुषमा, सरोज, आराधना, कल्पना देवी, मीनाक्षी आदि मिलन गेस्ट हाउस में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के पास पहुंची और उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि उनके मोहल्ले में पाइप लाइन न होने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्ले में कई हैंडपंप या तो खराब हो चुके हैं अथवा गंदा पानी दे रहे हैं। ऐसे में मोहल्ले के लोगों के सामने पेयजल की कठिन समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए वह कई बार मोहल्ले में जल संस्थान की पाइप लाइन बिछवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। महिलाओं ने सदर विधायक से जनहित में मोहल्ले में पाइप लाइन बिछवाने की मांग की है। वहीं महिलाओं की समस्याओं को सुनकर सदर विधायक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह इस संबंध में जल संस्थान के अधिशाषी अधिकारी से बात करेंगे और शीघ्र ही मोहल्ले में पाइप लाइन बिछवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर संतेंद्र खत्री, पुनीत मित्तल, रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।