उरई/जालौन। मिशन सुरक्षा परिषद के प्रति लगन व निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गंगाराम अंबेडकर के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पीएल गौतम एवं प्रदेश महासचिव रिजवान अहमद सिद्दीकी द्वारा पत्रकार मानवेंद्र सिंह को मिशन सुरक्षा परिषद जनपद जालौन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गंगाराम अंबेडकर साहब का मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इस पद के काबिल समझा। उन्होंने कहा कि मैं यह पूर्ण आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कमेटी द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उनको वह हर संभव स्थिति में पूरा करेंगे एवं साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान कर उच्च शिखर पर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही एक बैठक कर सभी पदाधिकारियों से चर्चा के बाद संगठन को आगे बढ़ाने कार्य करेंगे। मिशन सुरक्षा परिषद का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पीएल गौतम एवं प्रदेश महासचिव रिजवान अहमद सिद्दीकी द्वारा मनोयन पत्र एवं फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया।