उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

नगर पालिका की तहबाजारी के नाम पर वसूली को लेकर सपा नेताओं ने दिया धरना

जालौन। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे लगभग एक सैकड़ा की संख्या में नगर में हाथ ठिलिया व ई रिक्शा चालक अपनी अपनी ठिलिया व ई रिक्शा लेकर सपा नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी, पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी व भाजपा नेता पप्पू चौहान के साथ नगर पालिका गेट पर पहुंच गए। जहां वह हाथ ठिलिया व ई रिक्शा चालकों से नगर पालिका की तहबाजारी को लेकर दबंगों द्वारा प्रतिदिन 20 रुपये वसूले जाने का विरोध कर रहे थे।
हाथ ठिलिया व ई रिक्शा चालक नसीम, अनीस, सलमान, आकाश, यासीन, सानू, भूरे, बब्लू, राजू, आरिफ आदि ने आरोप लगाया कि ठेकेदार नगर पालिका की तहबाजारी का नाम लेकर उनसे प्रतिदिन 20 रुपये वसूलते हैं। जबकि नगरपालिका हाथ ठिलिया वालों से प्रतिवर्ष 100 रुपये व ई रिक्शा चालकों से 1000 रुपये वसूलती है। सपा व भाजपा नेताओं ने पालिका द्वारा की जा रही इस अवैध वसूली को बंद कराने की मांग की। हालांकि माह का दूसरा शनिवार होने के चलते नगर पालिका में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था जिसके चलते ठिलिया व रिक्शा चालकों ने नारेबाजी भी की। इसके बाद सूचना पर कोतवाली पुलिस भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहुंच गई। वहीं, नगर पालिका के प्रतिनिधि के तौर पर एलआई चंदन सिंह यादव मौके पर आए और उन्होंने ठिलिया व ई रिक्शा चालकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी बात को अधिशाषी अधिकारी तक पहुंचाएंगे और उनसे हो रही वसूली को बंद कराया जाएगा। जिसके बाद ठिलिया व रिक्शा चालक शांत हुए। इस दौरान नगर पालिका में लगभग दो घंटे तक हंगामा बना रहा। इस मौके पर अशफाक राईन, हाजी छिद्दी राईन, हाजी सिद्दीकी, अरविंद यादव, बब्लू मंसूरी, डॉ. वारिस, इशाक मंसूरी, अहमद राईन, कमलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button