जालौन। शनिवार से विशेष विद्युत चैकिंग अभियान की शुरूआत हुई। जिसमें एसडीओ कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जेई पी राम, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी, विनोद कुमार, दिनेश कुमार आदि की दो टीमों ने नगर के मोहल्ला कटरा, हिरदेशाह, तोपखाना, भवानीराम आदि मोहल्लों में चैकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान करीब एक सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं के यहां चैकिंग की गई। जिसमें बकाया बिल जमा न करने वाले 45 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही बकाएदारों से 5 लाख रुपये की वसूली भी की गई। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार तीन माह तक चलाया जाएगा। इसलिए परेशानी से बचने के लिए बकाया बिल जमा कर दें। अन्यथा चैकिंग के दौरान बिल जमा न होने पर उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके अलावा चोरी से बिजली जलाते हुए पकडे जाने पर संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। इसलिए वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली जलाएं एवं समय से बिल जमा करें।