कोंच/जालौन। नदीगांव में ब्रह्मानंद मंदिर पर आयोजित एक दिवसीय हवन यज्ञ व भंडारे के साथ शनिवार को यज्ञ का समापन हो गया। समापन पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में दूर-दूर के गांवों के श्रद्धालुओं ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।
इससे पूर्व विद्वान पं. अनिल तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कराया गया। यज्ञ में शामिल यजमानों नीलेश कुमार, कमलेश, कमल सिंह, चरण सिंह, गोविंद सिंह, ज्ञान सिंह हवन किया। इसके उपरांत यज्ञ में आए सैकड़ों लोगों ने आहुति डालकर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। यज्ञ में मिहोनी माता मंदिर के मंहत जी भी उपस्थित रहे जिहोंने कहा कि किसी भी यज्ञ के होने से मानव में आने बाली विकृतियां अपने आप दूर हो जाती हैं। यज्ञ के माध्यम से समाज में एकजुटता आती है। हवन करने से देवता प्रसन्न होकर मानव का कल्याण करते हैं। गुरु का नाम जपने मात्र से ही तमाम पापों का नाश हो जाता है। अगर भक्त अपने गुरु की पूजा सच्चे मन से करे तो उसका उद्धार हो जाता है। इस दौरान चंद्रशेखर कुशवाहा भगतजी, अभिषेक उर्फ गुड्डू राजपूत, हरिशंकर राजपूत बकवां, राजेश सक्सेना, रवीन्द्र, श्यामू, बाबूराम पाल, अनुज पाठक, जितेंद्र कुशवाहा, कमलेश, कमल सिंह आदि भक्त रहे।