उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

पराली जलाने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज – एसडीएम

तीन थानों मेें आईं 12 शिकायतें, 7 का मौके पर निस्तारण हुआ
कोंच/जालौन। थाना समाधान दिवस में सबसे ज्यादा मुद्दा पराली जलाने का रहा, एसडीएम अशोक कुमार ने किसानों सेे कहा कि पराली जलाना कानूनन जुर्म हैै और जो भी खेतों मेें पराली जलाएगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कैलिया थानेे मेें आयोजित समाधान दिवस मेें उन्होंनेे साफतौर पर कहा, मुख्यसचिव का आदेश है जिसका अनुपालन हर हाल मेें कराया जाएगा और किसानों को यह आदेश मानना ही पड़ेगा। हालांकि किसानों ने कहा, इस प्रकार से तो वह लोग फसल को काटना ही नहीं चाहते हैं जिसमें पराली जलाने की नौबत आए। इस दौरान बरल, कैलिया, व्योनाराजा, कूँड़ा, बरोदा, देवगांव, पहाडग़ांव सहित तमाम गांवों के किसान मौजूद रहे।
थाना कैलिया में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता और नायब तहसीलदार संजय की मौजूदगी में निपटेे समाधान दिवस में पांच शिकायतें आईं जिनमें तीन का निस्तारण मौके पर किया गया। कैलिया इंचार्ज राकेश यादव, एसआई राजेंद्र यादव, शिवप्रकाश वर्मा, बलराम तिवारी, आमोद उदैनिया, आनंद शर्मा, ऋषि, सौरभ उदैनिया, मनीष शर्मा, आशू शर्मा, अवधविहारी प्रधान हिंगुटा, सतीश परिहार सामी, राहुल तिवारी एडवोकेट आदि मौजूद रहे। कोंच कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक इमरान खान की अध्यक्षता, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, एसएसआई राजेश सिंह, दरोगा अशोक कुमार, मदनपाल, धर्मेन्द्र सिंह, राकेश शुक्ला आदि की मौजूदगी में निपटे समाधान दिवस में चार शिकायतें आईं जिनमें दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। नदीगांव में एसएचओ रूपकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मेें तीन शिकायतें आईं जिनमें दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button