कोंच/जालौन। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामान की बिक्री न हो और अवैध कामों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए जिसको लेकर कोंच क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय पूरी तत्परता के साथ लगे हैं और उन्होंने अपने अधीनस्थों को भी सख्त हिदायत दी है कि अपराध तथा अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। निर्देशों पर अमल करते हुए पुलिस ने दो युवकों को अवैध गांजा व तमंचा के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की है।
कोतवाली प्रभारी इमरान खान को मुखबिर से सूचना मिली कि घुसिया रोड पर दो युवक किसी वारदात की फिराक में खड़े हैं जिस पर बिना समय गंवाए कोतवाल इमरान खान हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे जिस पर पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से एक किलो सौ ग्राम गांजा, दो तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए युवक राघवेंद्र यादव पुत्र अर्जुन व नीरज रजक पुत्र मुन्ना निवासीगण मोहल्ला पटेल नगर बताए गए हैं।