उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण

कोंच/जालौन। कोतवाली परिसर में दिन शुक्रवार को जिले से आये अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण करते हुये निर्देश दिए कि क्षेत्र बासी सुकून की नींद ले सकें और कोई बारदात घटित न हो इसके लिये आप लोगों को जागकर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराना होगा इसके लिये पुलिस की रात्रि गस्त पिकेट ड्यूटी बढ़ाना होगा और स्वयं कोतवाल एवं चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में रात्रि गस्त करके ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को चैक करना होगा।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में अभिलेखों के रखरखाव को देखा और बांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश दिए उन्होंने परिसर की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया। वहीं छह माह पूर्व पकड़े गए वाहनों एवं पुराने वाहनों को निस्तारित करते हुए उनकी नीलामी कराये जाने के निर्देश दिए। इसके बाद अपर एसपी ने कोतवाली के असलाहों को चेक करते हुए उनके रख रखाव की स्थिति को बारीकी से देखा।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, कोतवाल क्राइम उदयभान गौतम, एसएसआई राजेश सिंह, सागर चौकी प्रभारी संजीब कटियार, सुरही चौकी प्रभारी मदन पाल, मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार, एसआई कमल नारायण, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राकेश शुक्ला, हेड मुहर्रिर ललित किशोर चतुर्वेदी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button