कोंच/जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ के किसान अपना पेट पालने के लिए कृषि कार्य हेतु लिए गए वैद्य विद्युत कनेक्शन होने पर भी विद्युत विभाग से विद्युत सप्लाई की भीख मांग रहे हैं और जब अन्य दाता बिजली विभाग जाता है और विद्युत न आने का रोना रोता है तो विभाग के लापरवाह कर्मचारी बहाना बनाकर और विद्युत सप्लाई आने की लॉलीपॉप देकर उन्हें टहला देता है।
ऐसा करते किसानों को एक हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया है जबकि वर्तमान में किसानों को खेतों में पलेवा करना है जिससे फसल बोकर वह अपनी रोजी रोटी चला सके लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से निराश किसानों ने अपनी आश टूटती हुई देखकर दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम भेंड़ में बिजली दिलाये जाने की गुहार लगाई है अब देखना है कि एस डी एम अन्य दाताओं पर मेहरबान होते हुए विद्युत विभाग को क्या आदेश देते है और उस आदेश का विद्युत कितना पालन करता है इस दौरान अंशुल कुमार प्रदीप कुमार नारायण दास प्रताप सिंह कलू बिनीत कुमार सुनील मुन्नीलाल कवि शिवहरे महेश चंद्र शिवाजी राव पटेल राजेश कुमार शिव नारायण सहित आधा सैकडा की संख्या में किसान मौजूद रहे।