उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

बिजली की समस्या को लेकर किसानों ने उदोतपुरा बिजली घर पर दिया धरना

जालौन। इस समय खेतों में रवी की फसल की बुवाई से पूर्व किसान खेतों में पलेवा कर रहे हैं। सिंचाईं के लिए महत्वपूर्ण नहरें फूल गेज से नहीं चल रहीं हैं। जितने गेज से नहरें चल रहीं हैं उसमें भी किसान अवरोधक लगाकर पानी रोक लेते हैं जिससे नहर और माइनर का पानी आगे तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसी स्तिथि में किसानों के पास नलकूपों का ही सहारा है। लेकिन बिजली की समस्या की वजह से किसानों को नलकूपों का भी सहारा नहीं मिल रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। किसानों के अनुसार क्षेत्र में बमुश्किल 5 से 6 घंटे बिजली आ रही है। उसमें भी बिजली की आवाजाही बनी रहती है। किसानों का आरोप है कि बिजली एक बार में कभी आधा घंटा रहती है तो कभी एक घंटा, इसके बाद 2-3 घंटा गोल हो जाती है। ऐसे में खेतों में पलेवा नहीं हो पा रहा है। यदि समय से पलेवा न हुआ तो फसल की पैदावार पर असर पड़ेगा।
इसी समस्या को लेकर शेखपुरा फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव प्रतापपुरा, माहिया, शेखपुरा, सींगपुरा, जगनेवा, हीरापुर आदि एक दर्जन गांवों के एक सैकड़ा से अधिक किसान सुबह 8 बजे ही उदोतपुरा स्तिथ बिजलीघर धरना देने के लिए पहुंच गए। इसकी जानकारी जब जेई पी राम को मिली तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। जिस पर किसान भड़क गए और किसानों ने सभी फीडर बंद करा दिए। यह सूचना एसडीएम को दी गयी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम गुलाब सिंह ने एसडीओ कौशलेंद्र सिंह को बुलाकर समस्या के बारे में जानकारी ली। जिस पर एसडीओ ने बताया कि बिजलीघर में जो ट्रांसफार्मर लगा है उसकी क्षमता कम है जबकि उस पर लोड काफी अधिक है। एेसे में अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने की आवश्यकता है। ऐसे में सभी फीडर में एक साथ बिजली की आपूर्ति संभव नहीं हो पाती है। जिसके बाद एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराकर अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाएंगे। जब तक ट्रांसफार्मर नहीं आता है तब तक उन्होंने रोस्टर के अनुसार प्रत्येक फीडर पर 6-6 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति दिलाने का भी आश्वासन दिया।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि हदरुख में भी एक फीडर स्थापित किया जा रहा है। जिससे कुछ गांवों को इस फीडर से जोड़ दिया जायेगा जिससे लोड की दिक्कत भी दूर हो जाएगी। एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए और उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। लगभग 2 घंटे चले धरने में अधिकारियों व किसानों ने जमकर पसीना बहाया। इस मौके पर संजू यादव, बबलू यादव, जितेंद्र सिंह, महेंद्र प्रताप, शिव बालक, मलखान सिंह, मनोज कुमार, दीपू गुर्जर, अजय बाबू, सुरेश राठौर, प्रभु दयाल, सुरेश यादव, अमोल सिंह, सोनू पाठक, निशांत पाठक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button