कुठौंद/जालौन। एसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कुठौंद पुलिस ने गौवध व पशु क्रूरता अधिनियम में वांछितों को अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू सहित पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
सीओ कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए सीओ विजय आनंद ने बताया कि गत 26 सितंबर की रात कुठौंद पुलिस को सूचना मिली थी कि धराना गांव के पास कुछ लोग गौवंशीय पशुओं को वध के लिए डीसीएम में लाद रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए जहां पुलिस को देखते ही सभी लोग गौवंशीय पशुओं को वहीं छोडक़र भाग निकले। पुलिस ने मौके से लगभग ढाई दर्जन गौवंशीय पशुओं को गंभीर हालत में बरामद किया जिन्हें पुलिस ने गौशाला के साथ ही आसपास के गांव के लोगों की सुपुर्दगी में दे दिया। पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया था।
गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि धराना गांव में हाइवे के पास कुछ लोग फिर से गौवंशीय पशुओं को ले जाने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से राजू कश्यप पुत्र राहुल कश्यप निवासी ज्वाला नगर नई बस्ती सिविल लाइन जिला रामपुर व अनिल कश्यप पुत्र राकेश कश्यप निवासी रोशनबाग थाना सिविल लाइन जिला रामपुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास से एक तमंचा व दो कारतूस के साथ एक अदद चाकू बरामद किया। सीओ ने उक्त दोनों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, एसआई दिनेश कुमार तिवारी, कांस्टेबिल प्रवीन कुमार, मलखान, मोहम्मद नयूम, अमित अवस्थी व संजय सिंह की सराहना की। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।