कुठौंद/जालौन। कुठौंद पुलिस ने शातिर बदमाश को सवा किलो गांजा सहित पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, अवैध हथियार एवं मादक पदार्थों की बिक्री सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सीओ विजय आनंद ने बताया कि कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम हदरुख निवासी आशीष शर्मा पुत्र स्व. रमाकांत शातिर बदमाश है और लगातार सक्रिय होकर अपराधों को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ कानपुर देहात के अकबरपुर, राजपुर व सिकंदरा थाने में लूट व लूट के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ कुठौंद थाने में अवैध शस्त्र रखने एवं मादक पदार्थों की बिक्री के भी मामले दर्ज हैं जिसके खिलाफ पुलिस पूर्व में गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई कर चुकी है। इसके बावजूद वह सक्रिय अपराधी है। कुठौंद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार की रात थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी को सूचना मिली कि मड़ोरा गांव की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में झोला लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल एसआई गोकुल सिंह व कांस्टेबिल प्रदीप सिंह चौहान व शिवम को मौके पर भेजा। पुलिस ने जब आशीष शर्मा को पकड़कर उसके झोले की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित आशीष के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।