कालपी/जालौन। कोतवाली कालपी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कालपी आरपी सिंह के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कालपी शिवगोपाल सिंह की टीम के उपनिरीक्षक योगेश पाठक व उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह मय हमराह आकाश जैन व घनश्याम मिश्रा द्वारा कर्बला रोड लाल गेट के पास से फहीउद्दीन पुत्र वाहिउद्दीन निवासी कटरा कोतवाली फतेहपुर जिला फतेहपुर, राजू सिंह पुत्र इंदल सिंह निवासी ग्राम जैनपुर थाना राजपुर कानपुर देहात, मनीष उर्फ अनूप पुत्र स्व. शंकर लाल निवासी मुराइन टोला थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने मालफड़ व जामातलाशी में चार हजार रुपए बरामद किए तथा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।