कालपी/जालौन। कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम बैरई में कोटेदार चयन प्रकिया में आम सहमति न बन पाने के कारण बैठक को अगली तारीख तक के लिए निरस्त कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी तहसील के महेवा विकास खंड के ग्राम बैरई में जूनियर हाईस्कूल में राशन कोटेदार चयन प्रक्रिया को लेकर सुबह ग्यारह बजे एडीओ महेवा हरेंद्र सिंह सेंगर व सचिव भगवती सोनी की मौजूदगी में शुरू हुई बैठक में स्वयं सहायता समूह की तीन महिलाओं के नाम चयन प्रकिया में सामने आए। वहां बड़ी संख्या मौजूद ग्राम सभा के लोग चाहते थे कि हाथ उठाकर चयन प्रक्रिया पूरी हो जबकि वहां मौजूद कुछ लोग चाहते थे कि वोटिंग कराकर प्रकिया पूरी की जाए।
मौके पर पुलिस फोर्स न होने के चलते अफरा तफरी रही। जब पुलिस को सूचना मिली तब तक अगली बैठक के लिए सभा को स्थगित कर दिया गया तथा अगली तारीख में वोटिंग प्रक्रिया के तहत कोटेदार चयन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। वहीं सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि बैठक आज कोटेदार चयन को लेकर बुलाई गई थी लेकिन उसे अग्रिम तारीख तक स्थगित कर दिया गया।