– माधौगढ़ नगर की नवीन कार्यकारणी का हुआ गठन माधौगढ़/जालौन। आज अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के प्रदेश मुख्य महासचिव एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. सीपी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथियों के सानिध्य में माधौगढ़ नगर कार्यकारणी का गठन हुआ।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, बुंदेलखंड अध्यक्ष के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सोनू सिजरिया को जिला उपाध्यक्ष, विजय गुप्ता उर्फ बंटू नेता को जिला मंत्री एवं हर्षित रेजा को नगर माधौगढ़ का अध्यक्ष बनाया। सूर्यांश गुप्ता, शोभित गुप्ता को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया। ऋषि गहोई, अवधेश कनकने को नगर महामंत्री बनाया गया। देवांश गुप्ता, राज गुप्ता, भरत विश्नोई, सुमित गुप्ता को नगर मंत्री बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने संक्षिप्त संबोधन में नवनियुक्त कार्यकारणी के पदाधिकारियों एवं उपस्थित बंधुओं से कहा कि वैश्य समाज के हित के लिए हमेशा अच्छा कार्य करना है। हम सभी को एक दूसरे के सुख दुख को भी ध्यान रखना है। हम सभी को अपना अपना स्वाभिमान बनाए रखना है। जब हम सभी का स्वाभिमान रहेगा तभी हम वैश्य समाज के स्वाभिमान को ऊंचा रख पाएंगे। आज वैश्य समाज के सहयोग से ही चुनाव जीते जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संतराम मिसुरिया, देवेंद्र शिवहरे, मनोज महेश्वरी, पुरुषोत्तम दास गुप्ता उर्फ घंटी, बृजबिहारी गुप्ता, मनीष शंकर अग्रवाल, जिला पदाधिकारियों में प्रदीप शिवहरे, राघवेंद्र गुप्ता रानू, असित विश्नोई, श्याम जी गुप्ता, संजीव सिपौल्या, मनोज पोरवाल, समर्थ गुप्ता, शैलेंद्र मारवाड़ी, सूरज गेंड़ा, ऋषभ चौधरी, जानू भाटिया, विकास गुप्ता, सोनू शिवहरे एवं समस्त पदाधिकारीगण एवं वैश्य बंधु उपस्थित रहे।