उरई/जालौन। वजीफा ऑनलाइन कराने के लिए आधार में मोबाइल नम्बर जरूरी होने के कारण लोग आधार संशोधन के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रहें हैं। आरोप यह भी है कि सुविधा शुल्क देने पर काम जल्दी हो जाता है।
हालांकि पोस्ट मास्टर राजीव तिवारी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि बाहर कोई आधार के नाम पर धन उगाही कर रहा हो लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा कोई पैसा नही लिया जा रहा है। लेकिन वहीं छात्र छात्राओं में वन्दना राठौर, प्रियंका देवी, आकाश वर्मा, भूप सिंह राजपूत आदि लोगों का कहना था कि वह लोग कई दिनों से आधार संसोधन कराने के लिए चक्कर काट रहें हैं लेकिन रोज बिना काम हुये ही वापस जाना पड़ रहा है। संशोधन जरूरी होने के कारण पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
आप को बता दें कि पोस्ट ऑफिस में इन दिनों आधार बनवाने और संशोधन कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। डाकघर के बाहर भीड़ के चलते अफरा तफरी का माहौल बना रहता है। मौजूद लोंगो का कहना था कि प्रशासन को आधार संशोधन के लिए अन्य स्थानों पर भी कैम्प का आयोजन कराना चाहिए जिससे लोग परेशान न हों और काम भी हो जाए। इस मौके पर बंदना राठौर, प्रियंका देवी, आकाश वर्मा, सतवीर, प्रशांत, अंजू सक्सेना, विकास, राजेश, नीतू, अर्पित, मोनू, मीरा देवी, आरती देवी, प्रिंसी, राज, लकी, प्रियंका, सुदीक्षा देवी आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।