कालपी/जालौन। जिले में सट्टे के कारोबार को पूरी तरह से बंद कराने के मकसद से पुलिस कप्तान के निर्देश पर कालपी पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की मदद से इनामी सट्टा माफिया को पकड़ लिया।
पिछले कई दिनों से जिले के पुलिस कप्तान डा. यशवीर सिंह ने सट्टा व जुए के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान छेड़ रखा है जिसके चलते बुधवार रात को कालपी पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से जिले के साढ़े बारह हजार रुपए के इनामी सट्टा माफिया प्रदीप उर्फ प्रमोद उर्फ मुकरी निवासी मोहल्ला टरननगंज कालपी हाल निवासी बिठूर रोड कानपुर नगर को पकड़ लिया गया।
इसके पास से पुलिस को करीब साढ़े पांच लाख रुपए सहित, लग्जरी कार, एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा, चार मोबाइल और सट्टे की पर्चियां बरामद हुई। इनामी सट्टा माफिया के पकड़े जाने का खुलासा गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने किया जहां उन्होंने बताया कि सट्टा माफिया प्रदीप पर साढ़े बारह हजार का इनाम है और उसकी काफी समय से पुलिस को तलाश थी।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह इनामी सट्टा माफिया को पकडऩे में अहम भूमिका निभाने वाले कालपी कोतवाली शिवगोपाल सिंह वर्मा, एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार और सर्विलांस सेल प्रभारी अजय कुमार सिंह और उनकी टीम के सदस्यों की हौसला अफजाई की और कहा कि उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत कराकर टीम को इनाम दिलाया जाएगा। सट्टा माफिया प्रदीप का नेटवर्क जालौन सहित कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया और हमीरपुर में भी है। प्रदीप के पकड़े जाने से पड़ोसी जिलों की पुलिस ने भी राहत महसूस की है।