कालपी/जालौन। नगर के दुर्गा मंदिर चौराहे के समीप अपनी मोटरसाइकिल से उरई से कानपुर की ओर जा रहे मोटर साइकिल सवार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया तथा परिवारीजनों को सूचित किया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह आठ बजे के करीब उरई से कानपुर की ओर अपनी मोटर साइकिल नंबर यूपी 70 डीडी 1192 लाल पल्सर से तीस वर्षीय सुबोध कुमार पुत्र विश्वनाथ सरोज निवासी सूबेदार का पुरवा फूलपुर मैरी ऊपरी कुटिला जिला प्रतापगढ़ जैसे ही नगर के दुर्गा मंदिर चौराहे पर निकला उसी दौरान अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार दी जिससे मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को सुपुदर्गी में लेते हुए आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त हुई तथा बताया जाता है कि मृतक उरई के दयानंद वैदिक कालेज में कार्यरत था।