– जलापूर्ति सुचारू करने को तेजी से चलता रहा काम कालपी/जालौन। पुरानी कालपी कोतवाली के नीचे स्थापित मछली तालाब की मिट्टी सफाई कराने के दौरान जल संस्थान की पानी की लाइन फट जाने के कारण नगर के एक दर्जन के करीब मोहल्लों की जलापूर्ति बाधित रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, जल संस्थान के अधिशाषी अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा जलापूर्ति ठीक कराने के लिए काम तेजी से चलता रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी कालपी कोतवाली के नीचे स्थित मछली तालाब जहां बीते एक दशक से लोग मछली चुनाने आते हैं इसके सुंदरीकरण को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह द्वारा वहां की गंदगी को साफ कराने के लिए हाइवे से जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कराई जा रही थी कि उसी दौरान आठ इंची पाइप लाइन फट जाने के चलते जहां एक ओर नगर के एक दर्जन मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो गई। वहीं तालाब में पली मछलियों के सामने अपने जीवन को बचाने को लेकर संकट उत्पन्न हो गया। सुबह से ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने जेसीबी मशीन बुलाकर एक गड्ढा खुदवाकर मछलियों की जान सुरक्षित करवाई तो वहीं दूसरी ओर जल संस्थान के अवर अभियंता सभापति यादव पूरी टीम के साथ आठ इंची लाइन को दुरुस्त कराने में लगे रहे। वहीं इस दौरान जल संस्थान उरई के प्रभारी अधिशाषी अभियंता अनिल चौधरी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान डैमेज हुई लाइन को देखा तथा तालाब के बगल में स्थित ट्यूबवेल जहां वाटर रिचार्ज की उत्तम व्यवस्था है। उन्होंने अवर अभियंता को निर्देशित किया कि वह शीघ्र ही ट्यूबवेल के सुंदरीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने बताया कि इस जगह को सुंदर बनाने के अलावा इस छोटे से तालाब में कमल पुष्प लगाने की बात कही।