कोंच। कस्बे के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में गुरुवार की सुबह एक मरीज के तीमारदारों ने हंगामा काटा दिया जिससे वहां काफी भीड़भाड़ जमा हो गई लेकिन बाद में मामला रफा दफा हो गया और तीमारदार मरीज को लेकर चले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भदेवरा निवासी स्नेह कुमार अपनी पत्नी लक्ष्मी जो चार पांच माह के गर्भ से थी और उसकी तबियत बुधवार की शाम अचानक बिगड़ गई थी, को कस्बे के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर आया और भर्ती करा दिया। डॉक्टर ने उपचार के दौरान देखा कि गर्भ में भारी दिक्कत है और महिला की जान केवल गर्भपात करके ही बचाई जा सकती है। यह बात डॉक्टर ने महिला के साथ आए तीमारदारों को बताई तो उन्होंनेे गर्भपात के लिए हामी भर दी। महिला का गर्भपात करके उसे देर शाम जाने दिया गया। रात में महिला की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई जिस पर नाराज उसके परिजन कोंच आए और नर्सिंग होम में हंगामा काट दिया। डॉक्टर ने जब महिला की जांच की तो पाया कि गर्भ में एक छोटा टुकड़ा फंसा रह गया है जिसे निकाल दिया गया। कुछ देर बाद डॉक्टर के समझाने के बाद परिजन शांत हो गए और महिला को लेकर चले गए।