– बजरिया डाकघर मेें आधार सही कराने आई महिला का मंगलसूत्र छीन कर भागा बदमाश
– पीछा कर भीड़ ने मंगलसूत्र छोड़ कर भागनेे पर विवश किया बदमाश को कोंच/जालौन। गुरुवार की दोपहर कोतवाली की नाक के नीचेे बजरिया उप डाकघर मेें अपना आधार ठीक कराने पति के साथ आई महिला का मंगलसूत्र झपट कर भागनेे लगा तो वहां मौजूद महिला का पति तथा अन्य भीड़ बदमाश को पकडऩेे के लिए उसके पीछे लग गए। अपनेे को भीड़ सेे घिरता देेख बदमाश मंगलसूत्र फेंक कर भाग गया। इस घटना की जानकारी फिलहाल पुलिस को नहीं हैै जबकि उप डाकघर के अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे इसकी सूचना पुलिस को देते क्योंकि इससे पूर्व भी इसी इलाके में एक घटना औैर इसी तरह की घट चुकी है जिसमें बदमाश महिला का मगलसूत्र छीन कर भागने मेें कामयाब हो गया था।
चूंकि आजकल आधारों मेें व्यापक पैमानेे पर लोग संशोधन करा रहे हैं जिनमें तमाम प्रवासी मजदूर भी हैं जिन्हें अपनेे नाम पते ठीक करानेे हैं सो डाकघर में काफी भीड़भाड़ लगभग रोज ही लग रही है जबकि सुरक्षा व्यवस्था नहीं होनेे से वहां जेबकतरे और छिनैती करने बालेे भी घात लगाए वहां फिरते रहते हैं। जानकारी के मुताबिक तहसील कोंच के थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम ऐबरा निवासी किसान ब्रजेश पाल की ममता पत्नी के आधार कार्ड में उसके मायके का पता लिखा था जिसेे दुरुस्त कराने वह अपने पति के साथ बजरिया उप डाक घर में आई थी। इसी बीच भीड़भाड़ का फायदा उठा कर एक बदमाश ने ममता के गले पर झपट्टा मारा और मंगलसूत्र छीन कर भागा। ममता के पति नेे उसेे दौड़ा लिया, पीछे पीछेे तमाम भीड़ भी दौड़ पड़ी। बदमाश ने खुद को घिरता देखा तो पानी की टंकी के पास मंगलसूत्र फेंक कर वह गलियों में भाग गया। ममता का पति मंगलसूत्र मिलने पर बापिस लौट आया। कोतवाल इमरान खान का कहना है उन्होंनेे पुलिस को बदमाश को ट्रेस करनेे के लिए लगा दिया है औैर जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पोस्टमास्टर आर.बी. अवस्थी ने कोतवाली पुलिस को इस घटना की लिखित शिकायत देते हुए सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
जब तक पुलिस को सूचित करता तब तक बदमाश भाग भी जाता
बदमाश द्वारा फेंके गए मंगलसूत्र को बापिस लेकर जब ममता का पति ब्रजेश बापिस आया तो लोगों नेे उससेे कहा कि उसने पुलिस को क्यों नहीं सूचित किया तो उसका कहना था कि जब तक वह पुलिस को सूचना देता तब तक तो बदमाश मंगलसूत्र लेकर चंपत हो जाता और वह अपना मंगलसूत्र भी गंवा बैठता। पीछा कर लिया तो कम सेे कम उसका मंगलसूत्र तो बच गया।