– ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों ने लगाया शोषण का आरोप कोंच/जालौन। कोंच ब्लॉक में कार्यरत ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों ने गुरुवार को लामबंद हाकर बीडीओ पर निशाना साधा और अपनेे शोषण का आरोप लगाया। जबकि बीडीओ का साफ कहना है कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए उनके ऊपर इस तरह के आरोप लगाए जा रहेे हैं जो पूरी तरह निराधान हैं।
खंड विकास कार्यालय में गुरुवार को ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों की समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कहा गया कि खंड विकास कार्यालय कोंच में तैनात ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों को सोची समझी साजिश के तहत मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है, खासतौर महिला अधिकारियों के प्रति बीडीओ की सोच सकारात्मक नहीं है शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति भी बीडीओ का रुख सकारात्मक नहीं है और बेबजह ग्राम विकास/ ग्राम पंचायत अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाया जाता है जिसका विरोध किया जाएगा। बैठक में समन्वय समिति के अध्यक्ष रामबिहारी वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पवन तिवारी, मंत्री नौशाद अली, कोषाध्यक्ष मेहरबान सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गौतम, ब्लॉक मंत्री सुमित यादव, मनोज चतुर्वेदी, मनोज वर्मा, वसीम खान, अनुज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, नरेन्द्र पटेल, पूनम राजपूत, शिल्पी राजपूत, खुशबू यादव आदि शामिल रहीं। इस पूरे मामले में बीडीओ शुभम बरनवाल का दो टूक कहना हैै कि काम में लापरवाही बरती जाएगी तो कहा ही जाएगा। गांवों में योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी लापरवाही सामने आईं हैं और अपनी नाकामियां छिपाने के लिए उल्टा उन पर आरोप मढे जा रहे हैं जो नितांत ही बेबुनियाद हैं।