जालौन। बिजली विभाग के एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन विद्युत व्यवस्था में अपेक्षित सुधार एवं घाटे में कमी लाने की योजना बना रहा है।
इसके लिए बिजली चोरी रोकने के साथ ही बकायेदारों से वसूली के लिए 3 माह तक सघन बिजली चैकिंग अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। इस अभियान की शुरूआत आगामी 10 अक्टूबर से की जाएगी। इसलिए बिजली विभाग के जो भी बकायेदार हों और जिन्होंने अपना बकाया बिल जमा न किया हो वह तत्काल अपना बकाया बिल जमा करा दें। अन्यथा की स्थिति में उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
इसके अलावा जो व्यक्ति अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं और उन्होंने कनेक्शन नहीं लिया है। वह भी अपना बिजली कनेक्शन करा लें। चैकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विभागीय नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक कनेक्शन धारक समय से अपने बिजली बिल को जमा कराएं एवं अनावश्यक परेशानियों से बचें।