माधौगढ़। नवदुर्गा, दशहरा और चेहल्लुम को लेकर कोतवाली में सीओ ने नगर व क्षेत्र के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की।
इस दौरान सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव ने लोगों से कहा कि नवदुर्गा में मूर्ति की स्थापना नहीं होनी है इसलिए मूर्ति का निर्माण करने वाले अनावश्यक इस काम को न करें। मुस्लिम त्यौहार में भी सरकारी आदेशों का पालन करना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान आपसी सौहार्द बना रहे। मीटिंग के दौरान कोतवाल बीएल यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।