जालौन। एसडीएम गुलाब सिंह की अध्यक्षता एवं सीओ विजय आनंद की उपस्थिति में चौकी परिसर में चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक में अफरोज शाह ने कर्बला मैदान व पहुंचने वाले रास्तों की सफाई कराने एवं अशफाक राईन ने आवारा जानवरों पर रोक लगाने की मांग की। वहीं, ताजिया कमेेटी के अध्यक्ष शमशाद अहमद ने ताजियों को दफनाने के लिए जेसीबी मशीन से कर्बला मैदान में खुदाई कराने की मांग की। वहीं, एसडीएम ने समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन देने के साथ ही बताया कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना के खिलाफ जंग अभी भी जारी है। एेसी स्थिति में जिस प्रकार ईद, बकरीद और मोहर्रम आदि के आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। इस बार भी शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि इस बार भी चेहल्लुम पर सार्वजनिक आयोजन की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। जो लोग ताजिया बनाना चाहते हैं वह अपने घरों पर प्रतीकात्मक रूप से छोटे ताजिए बनाएं। लेकिन ताजियों को लेकर न तो कोई जुलूस निकाला जाएगा और न ही किसी अखाड़े का आयोजन होगा। इस दौरान सीओ विजय आनंद ने कहा कि चेहल्लुम का पर्व शांति और सौहार्दपूर्वक तरीके से मनाएं। कोरोना संकट काल में आयोजनों को लेकर सरकार की जो गाइड लाईन है जैसे मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करना सोशल डिस्टेंश का पालन करना इन सभी नियमों को अक्षरश: पालन सुनिश्चत करें। इस मौके पर कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर क्राइम विनय दिवाकर, एसएसआई आनंद सिंह, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, शमशाद अहमद, अफरोज मास्टर, सोनू मंसूरी, इकबाल मंसूरी, इशाक मंसूरी, हाजी छिद्दी राईन, हाजी अतीक, राजा सिंह सेंगर गधेला, सभासद सोमिल याज्ञिक, विनय श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह कुशवाहा, जैद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।