जालौन। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों को आवास न दिए जाने एवं अपात्रों को लाभ पहुंचाने की जांच कराने की मांग करते हुए गुलाबी गैंग की महिला कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजू देवी के नेतृत्व में गुलाबी गैंग की लगभग एक दर्जन महिला सदस्यों ने एसडीएम गुलाब सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली हुई है। ग्राम प्रधानों ने सचिवों को साथ मिलकर चहेतों को जमकर लाभ पहुंचाया है। एेसे में अपात्रों का चयन कर उन्हें योजना का लाभ दे दिया गया है। जबकि जो पात्र व्यक्ति हैं उन्हें अभी तक लाभ नहीं मिला है। तहसील क्षेत्र के गांवों में कई परिवार एेसे हैं जो अभी भी कच्चे और टूटे फूटे घरों में रहने को विवश हैं। जबकि जिनके पास सब कुछ संसाधन हैं उन्हें आवासों का आवंटन कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आवास योजना में सुविधा शुल्क की भी जमकर उगाही की गई है जिन्होंने सुविधा शुल्क दे दिया है उन्हें आवासों का लाभ पहुंचाया गया है। जो सुविधा शुल्क नहीं दे सके उनका चयन ही नहीं किया गया है। गुलाबी गैंग ने एसडीएम से पीएम आवास योजना की निष्पक्ष जांच कराकर अपात्रों को दिए गए लाभ की रिकवरी करने एवं पात्र व्यक्तियों को आवास का लाभ दिलाने की मांग की है।