कालपी/जालौन। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के आह्वान पर निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी तीन दिन की हड़ताल में जाने के चलते सरसेला फीडर से जुडे़ तैंतीस केवीए विद्युत सब स्टेशन उसरगांव से जुडे़ बीस गांव की आपूर्ति उपजिलाधिकारी कालपी के प्रयास के बाद शुरू हो पाई है।
स्थानीय प्रशासन सोमवार से हड़ताल पर गए कर्मचारियों को लेकर चौकना था। कालपी के तैंतीस केवीए विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति ठीक रही लेकिन उसरगांव तैंतीस केवीए से जुडे़ बीस गांव दो दिन से अंधेरे में थे। यहां के जेई द्वारा सरसेला फीडर से शिड डाउन लेने के बाद हड़ताल में जाने के बाद आपूर्ति बाधित थी। उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेंद्र कुमार ने उसरगांव व सरसेला फीडर में पहुंचकर शट डाउन वापस करवाते हुए आपूर्ति बाहल कराई। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह व ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा द्वारा कालपी, सरसेला व उसरगांव विद्युत उपकेंद्रों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।