जालौन। लगभग एक सप्ताह पूर्व ग्राम लौना के दो युवक धंतौली गांव से दो सगी बहनों को बहला फुसलकार अपने साथ भगा ले गए थे। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कहीं बाहर भागने की फिराक में उरई रेलवे स्टेशन पर बैठे दोनों प्रेमी जोड़ों को पकड़ लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली में दो सगी बहनें लगभग एक सप्ताह पूर्व घर से लापता हो गई थी। उनके पिता ने पुलिस को बताया था कि जब अपनी सास की मृत्यु होने पर पत्नी के साथ ससुराल गया था। घर पर वृद्ध मां व उनकी दो नाबालिग बेटियां अकेली थी। इसी दौरान उनकी दोनों बेटियां घर से गायब हो गई थी। पिता ने बताया था कि उन्हें घर पर एक मोबाइल मिला था जिसके बारे में पता चला था कि वह मोबाइल लौना के एक युवक का है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी थी।
सोमवार की रात कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र को सूचना मिली कि उरई रेलवे स्टेशन पर उक्त पुलिस को जिन लड़कियों की तलाश है वह उरई रेलवे स्टेशन पर कहीं बाहर भागने की फिराक में बैठे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई बलराम शर्मा को तत्काल मौके पर भेजा। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठी दोनों लड़कियों को लौना गांव निवासी विशाल व पूरन उर्फ लल्लू के साथ पकड़ लिया।
पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दी गई। उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया गया है जिनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। वहीं दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।