जालौन। चोरी, राहजनी जैसे मामलों के साथ ही गौवध व दुष्कर्म के मामलों के आरोपी को डीएम ने छह माह के लिए जिला बदर किया। वहीं जिला बदर के बाद भी नगर में रह रहे उक्त आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस आरोपित को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
नगर के मोहल्ला खटीकान निवासी इरशाद उर्फ मिच्चू पुत्र पुत्र सईद कुरैशी ने वर्ष 2011 में चोरी की छोटी मोटी घटनाओं के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा। वर्ष 2011 में उसे चोरी की घटना में पकडक़र जेल भेजा गया। जेल में रहकर उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ बल्कि उसने बड़ी घटनाओं को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया। उसका नाम राहजनी, चोरी अवैध नशे के धंधे में भी आता रहा। उसके बढ़ते अपराधों को देखकर उसके खिलाफ वर्ष 2012 में यूपी गुंडा एक्ट, 2013 में 110जी की भी कार्रवाई की गई। बाद में उसका नाम गोवध से जुड़े मामलों में भी सामने आया जिसमें उसके खिलाफ गौवध अधिनियम की कार्रवाई भी की गई थी।
इसके अलावा कोतवाली में उसके खिलाफ दुष्कर्म का भी मामला दर्ज है। उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने तीन बार गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। लगातार अपराधों को अंजाम देने एवं अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही प्रदेश सरकार की मुहिम के चलते डीएम डा. मन्नान अख्तर द्वारा बीती 30 सितंबर को आरोपित इरशाद उर्फ मिच्चू को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया था।
जिला बदर के बाद भी मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपित इरशाद उर्फ मिच्चू मोहल्ले में ही है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित व एसआई देशराज यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस उसे पकडक़र कोतवाली ले आई है। इस संदर्भ में कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि जिला बदर मिच्चू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।