माधौगढ़/जालौन। अनलाक के बाद पहली बार संपूर्ण समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी के सामने भाजपा मंडल अध्यक्ष से लेकर अन्य पैंसठ लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई जिनमें मौके पर सात शिकायतें निस्तारित की गई जबकि अन्य समस्याओं के लिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए गए हैं।
बार संघ भवन में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर व एसपी डा. यशवीर सिंह की मौजूदगी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह सेंगर ने कुरसेंड़ा वाली खराब सडक़ का मुद्दा उठाया। यही नहीं उन्होंने किसानों के लिए फुलगेज से नहर चलाने, खाद बीज की सुलभता और लो वोल्टेज के मामले उठाकर प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया। हालांकि किसानों के ही मामले सपा नेता अमर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य ने भी उठाए। इसके अलावा रामपुरा माधौगढ़ के बहादुर सिंह ने शौचालय का पैसा न मिलने की शिकायत की तो लेखपाल और प्रधान के खिलाफ बलराम सिंह निवासी जमालपुरा ने आवासीय पट्टे की शिकायत की जबकि महाराजपुरा के ग्रामीणों ने नारेबाजी कर गांव के विकास कार्य में घोटाला होने के बाद भी कार्रवाई न होने की बात कही। माधौगढ़ निवासी सरमन ने सीसी सडक़ पर भैंस बांधने की शिकायत दर्ज कराई। सभी शिकायतों को लेकर डीएम गंभीर दिखे। पहली बार उन्होंने सभी अधिकारियों को मोबाइल न चलाने की सख्त हिदायत दी जिसका नतीजा रहा कि मौके पर सात शिकायतें निस्तारित हो गई। इस दौरान एसडीएम सालिकराम, सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, कोतवाल बीएल यादव सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी थे।