कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को दिया धन्यवाद उरई/जालौन। वर्ष 2015-16 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार में रामनवमी के जुलूस को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं रामभक्तों के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर दिया था उसी को लेकर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा मुकदमा वापसी का किया गया प्रयास सफल हुआ।
कार्यकर्ताओं की मदद के लिए चौबीस घंटे तैयार रहने वाले सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक के संज्ञान में यह मामला लाया जिसमें लगभग ढाई सौ कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके से जो मुकदमा दर्ज किया गया था जिसको लेकर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं परजिस तरीके से फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है वह राजनैतिक द्वेष वश हुआ है जिसको लेकर भाजपाइयों में आक्रोश भी है इसलिए उस मुकदमे को तत्काल खत्म कियाजाए जिससे कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति वफादारी और ऊर्जा वापस आ सके। विधायक के अनुरोध को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री ने मुकदमे की वापसी के आदेश दिए जिसको सुनकर कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा कि आपके प्रयास से ही इस फर्जी मुकदमे से मुक्ति मिल सकी है।