– पालीटेक्निक जेईई में प्रदेश में पाया तीसरा स्थान उरई/जालौन। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र मानव सिंह का आईआईटी जेईई के 995 वां एवं पालीटेक्निक में प्रदेश में तीसरा स्थान आने पर विद्यालयमें शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मानव के पिता डा. कमलेश बाबू को भी माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया ने छात्र की सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि एल्ड्रिच के बच्चे हमेशा नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं। विद्यालय विगत पंद्रह वर्षों से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी धाक बनाए है। एल्ड्रिच का प्रबंध तंत्र बच्चों को अनुशासित शिक्षा के साथ प्रोत्साहित कर बच्चों के कैरियर को तराश रहा है। मानव ने आईआईटी जेईई 2020 में 995 वीं रैंक प्राप्त करके सफलता प्राप्त की और जिले का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त मानव सिंह ने पालीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रदेश की वरीयता सूची में विशेष स्थान प्राप्त किया है वहीं प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो इसी वर्ष छात्र ने इंटर की सीबीएसई 2020 की परीक्षा में 95 अंक प्राप्त किए। मानव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं स्कूल के अध्यापकों को दिया। मानव ने बताया कि विद्यालय के प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया जिन्होंने हमेशा हमें प्रोत्साहित किया। मानव ने बताया कि कभी कभी हमारे नंबर हमारी तैयारी के अनुसार न आने पर हम निराश हो जाते थे तो उस दौरान हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया और आज हम सफल रहे। हम अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे, प्रधानाचार्या के सख्त अनुशासन एवं आशीष सर के मोटीवेशन, कंपटीशन प्राब्लम सोलविंग के लिए पुरुषोत्तम सर, शिव शर्मा सर का सहयोग रहा।