माधौगढ़। तहसील क्षेत्र के भाऊपुरा में आज किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसके बारे पूर्व एसडीओ सुंदर सिंह कुशवाहा ने किसानों को फसल में लगने वाले कीटों और उर्वरक बीज एवं खेती करने के नए नए तरीके बताए।
उन्होंने कहा कि रबी की फसल बुआई करे तो उसके बीज को हमेशा शोधन करके बोए तब फसल में पैदावार अच्छा होता है। एडीओ एजी सीताशरण निरंजन ने ट्राइको डर्मा व व्यूवेरिया, बेसयाना के गुण और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। बीज गोदाम प्रभारी अतुल कुमार राव ने किसानों को बीज गोदाम पर उपलब्ध बीजों के बारे में बताया एवं अनुदान के बारे में बताया और कहा कि कोई भी समस्या हो आपको तो मुझे बताएं। इस मौके पर अंगद सिंह, उमेश चंद्र झा, लोकेंद्र सिंह, किसान अमर सिंह, मनोज कुमार, अनोज कुमार, मुन्ना, तुलसीराम समस्त ग्रामवासी किसान मौजूद रहे।