– देवस्वरूप पांचाल ने पाया प्रथम स्थान कालपी। मोहसिन ए इंसानियत एसोसिएशन कालपी द्वारा कोरोना के समय में आयोजित की गई घर बैठे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कालपी गार्डन में सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित किया गया।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग तीन सौ बच्चों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेंद्र कुमार मौजूद रहे। घर बैठे निबंध प्रतियोगिता में देवस्वरूप पांचाल, ग्रीन वैली इंटर कालेज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय स्थान आर्यकन्या बालिका इंटर कालेज की छात्रा सैयदा बानो एवं तृतीय स्थान सर्वोदय बालिका इंटर कालेज की छात्रा रिया वर्मा को प्राप्त हुआ जिनको क्रमश: ग्यारह सौ, साढ़े सात सौ एवं पांच सौ रुपए की इनामी राशि एसोसिएशन की ओर से प्रदान की गई। साथ में तीनों विजेताओं को ट्राफी प्रदान की गई।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले देवस्वरूप पांचाल की आगामी कक्षाओं की फीस माफी की घोषणा ग्रीन वैली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने की। सभी प्रतियोगी छात्र छत्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं टाप पच्चीस छात्र छात्राओं को मैडल भी प्रदान किए गए। उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रयास युवाओं में सामाजिक कार्यों को करने हेतु प्रेरित करते हैं एवं भविष्य में किसी भी तरह की आवश्यकता पडऩे पर सहयोग हेतु प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा। विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाध्यापकों को एसोसिएशन द्वारा सकारात्मक सहयोग देने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहसिन खान ने किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र आचार्य जी, मोहम्मद हसन, महमूद खान, शारदा दीक्षित, कमर अहमद, शैलजा तथा एसोसिएशन पदाधिकारी अकरम खान, मोहम्मद तौसीफ, फिरोज मंसूरी, नसीम मंसूरी, शराफत हुसैन, खलील खान, दानिश, रशीद, मोहम्मद तफसीर, मोहम्मद तनवीर समेत बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।