– मिट्टी लदे तीन व एक खाली ट्रैक्टर पकड़ा
गोहन/जालौन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना गोहन ईंटों चौकी पुलिस ने अवैध मिट्टी का खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए तीन मिट्टी भरे व एक खाली ट्रैक्टर को पकडक़र सीज कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अजीतापुर में अवैध तरीके से मिट्टी खुदाई कर प्लाट भराई का कार्य किया जा रहा था। बिना परमीशन अवैध तरीके से जेसीबी मशीन से खुदाई कर मिट्टी भरे हुए ट्रैक्टर की सूचना पर चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत फोर्स सहित तत्काल मौके पर पहुंच गए जहां पर उन्हें चार ट्रैक्टर मिट्टी भरे हुए मिले। उन्होंने गोहन थानाध्यक्ष को सूचना दी जिस पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य ने सक्रियता दिखाते हुए एसआई कृष्णनारायण व थाना पुलिस फोर्स को अजीतापुर भेजा जिसके बाद चारों ट्रैक्टरों को थाने ले जाया गया। एक ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी खाली कर दी गई थी परंतु उसे भी थाने ले जाकर चारों ट्रैक्टरों पर विधिक कार्रवाई कर सीज कर दिया गया।