जालौन। 15वां वित्त राज्य वित्त गोशाला, मनरेगा, बाल विकास, सहकारिता एवं समाज कल्याण के साथ ग्राम विकास की योजनाओं को लेकर विकासखंड सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकास कार्यों की प्रगति और समीक्षा की गई। विकास खंड की 62 ग्राम पंचायतों में महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
इसको लेकर 15वां राज्य आयोग योजना से कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन बीडीओ महिमा विद्यार्थी की अध्यक्षत में विकास खंड सभागार में की गई। जिसमें गोशाला में कार्य प्रगति एवं उनके संचालन, मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं प्रगति के बारे में ग्राम पंचायत सचिवों से जानकारी ली। इसके अलावा बाल विकास, सहकारिता एवं समाज कल्याण की योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि गांव में सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण सहित जो भी कार्य कराए जा रहे हैं। उनमें मानकों का विशेष ध्यान दें। कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कहीं गुणवत्ता खराब मिलती है अथवा कार्य मानक विहीन होता मिलता है तो भुगतान रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य को गिराकर दोबारा से निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान व सचिव जिम्मेदार होंगे।