– पुलिस कप्तान की पहल पर उरई कोतवाली में हुआ पहला मुकदमा दर्ज उरई। गरीब लोगों को छोटी छोटी रकम देकर मनचाहा ब्याज लेने वाले सूदखोर अब पुलिस कप्तान की रडार पर हैं। पुलिस कप्तान डा. यशवीर सिंह की इस अच्छी पहल पर शहर कोतवाल जेपी पाल काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
मोहल्ला अजनारी रोड निवासी बेवा महिला सुनीता देवी पत्नी स्व. रमेश बाल्मीकि ने चार दिन पूर्व शिकायती पत्र दिया था कि उसने बारह वर्ष पूर्व बृजेश बाल्मीकि पुत्र बुधु निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर से एक एक लाख रुपए करके दो लाख रुपए उधार लिए थे जिस पर पीड़ित महिला बारह साल से 18 हजार रुपए प्रतिमाह बृजेश को दे रही है। उसके बाद भी बृजेश व उसका साथी चंद्रशेखर पुत्र बबलू निवासी व उसका एक अज्ञात साथी अभी भी चार लाख रुपए पीड़ित से आज भी मांग रहे हैं और उसे नौकरी भी नहींकरने दे रहे। उसके घर जाकर उसके पुत्रों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिला की तहरीर पर शहर कोतवाल जेपी पाल ने तत्काल प्रभाव से तीन सूदखोरों के खिलाफ संगीन धाराओं में पहला मुकद्दमा दर्ज किया है।