उरई। आज 2 अक्टूबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के बेनर तले हाथरस उत्तर प्रदेश में बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ घटित हुई वीभत्स घटना के घटित होने की पूरा संगठन घोर निंदा करता है एवं सरकार से माँग करता है कि अपराधियों को शीघ्र ही कड़ी से कड़ी सजा दी जाये जिससे लगातार हो रहे ऐसे कुत्सित कर्मो पर रोक लग सके एवं पुनः ऐसी कोई पुनरावृत्ति न हो। साथ ही माहिल तालाब उरई में स्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर समस्त मानवाधिकार टीम द्वारा माल्यार्पण किया गया। जिसमे डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे, जयनारायण चंसौलिया, डॉ0 रविशंकर अग्रवाल, डॉ0 विश्वप्रभा त्रिपाठी, डॉ0 रचना श्रीवास्तव, सुशील राजपूत, अनिल श्रीवास्तव, डॉ0 रमणीक श्रीवास्तव, जावेद अंसारी, प्रीति यादव, संगीता सिंह गौर, प्रार्थना द्विवेदी, महेश अरोड़ा, सुरेन्द्र शर्मा, आलोक खरे, निशांत गुप्ता, रोहित कुमार, अखिलेश श्रीवास, सत्येंद्र, नीरज दुबे, सुरजीत आदि सम्मलित रहे।